Friday 1 February 2019

एक कदम तरक्की की ओर

एक कदम तरक्की की ओर

अब बात आती है पैसा कमाने की क्या आपको पता है गरीब गरीब क्यों है अमीर अमीर क्यों है बात केवल सोच की है गरीब मेहनत करना नहीं चाहता है केवल अपने भाग्य को कोसता रहता है और अमीरों से नफरत करता रहता है अमीर की सोच इससे विपरीत होती है 

वह रात दिन केवल मेहनत करता है गरीबी कैसे हटाए जाए यह सोचता है केवल सोच का अंतर है अमीर लोग कहते हैं बचपन से अपनी सोच जागरूक रखो आलस्य त्यागो बचपन से अपना शेड्यूल ऐसा बनाओ आपको अच्छा भुगतान के लिए अच्छा बनना पड़ेगा अगर आप धन कमाने के लिए पूरी तरह समर्पित नहीं है तो आप धन कमा ही नहीं सकते हैं जितने भी करोड़पति अरबपति हुए हैं यह सब एक दिन गरीब ही थे पर इन्होंने अपने आप को धन कमाने में समर्पित कर दिया कड़ी मेहनत से आज वह समाज के बारे में सोच रहे हैं

 आप आसान रास्ता चुनेंगे तो आपकी जिंदगी मुश्किल होगी और अगर आप मुश्किल रास्ता चुनेंगे तो आपकी जिंदगी आसान होगी केवल सोच का फर्क है गरीब लोगों के पास धन आ जाए तो बैंक में जमा कर देते हैं और बार बार गिनते हैं कितने लाख हो गए हैं इससे जिंदगी आराम से कट जाएगी अमीर लोग धन को बीज के रूप में देखते हैं इतने धन से कितना धन कमाया जाए कहने का तात्पर्य है की अपनी आमदनी को कभी सीमा ओ मैं ना बांधे अपनी सोच को बढ़ा रखें और सकारात्मक और सफल व्यक्ति के सानिध्य मैं रहना चाहिए जिससे हमारे अंदर नकारात्मक विचार प्रवेश ही ना करें बड़े बूढ़े कह रहे हैं 

जैसा खाओ अन्ना वैसा बनेगा मन इसी प्रकार जैसी हमारी संगत होगी हम वैसे ही बन जाएंगे नकारात्मक व्यक्ति के संग रहेंगे तो हमारी तरक्की का भी हो ही नहीं सकती अगर हम सफल और सकारात्मक व्यक्तित्व की संगत में रहेंगे तो हम उन्हीं के जैसा बनेंगे और अगर हम आरामदायक वातावरण पसंद करते हैं 

तो भी हमारी तरक्की मुश्किल है आरामदायक वातावरण से निकल कर धन कमाने में समर्पित हो मुश्किल रास्ता चुने सफलता पाने का एकमात्र उपाय है अपनी गतिविधि बनाना आप अपनी गतिविधि बढ़ा ए गे तो स्वाभाविक है आपकी ऊर्जा पड़ेगी और आप काम कर सकेंगे

No comments:

Post a Comment